बच्चों को ‘दो बूंद जिंदगी की’ पिलाकर  ने आर्जवर किया पल्स पोलियोअभियान शुरू

16 दिसम्बर तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान

पहले दिन बूथ पर पिलाई गई दवा, आज से घर-घर पिलाई जाएगी

 मेरठ। रविवार को मेरठ समेत प्रदेश के अन्य जिलों मे पल्स पाेलियो अभियान आरंभ हो गया। पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन नगरीय प्रा. स्वा. केन्द्र कंकरखेड़ा के नंगलाताथी के प्राइमरी स्कूल में डा. अखिलेश मोहन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेरठ एवं राज्य स्तर से नामित राज्य आर्जवर डा. पी.पी सिंह के द्वारा बच्चों कोदो बूंद जिंदगी की पीला कर किया गया। 

 मुख्य  चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन ने बताया पल्स पोलियो अभियान 10 दिसम्बर से  प्रदेश के 50 जनपदों में चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत 10 दिसम्बर को बूथ दिवस एवं 11 दिसम्बर  से 15 दिसम्बर 2023 तक घर-घर टीमे 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलायेंगी। 

सीएमओं  ने बताया कि जनपद मेरठ में पल्स पोलियों अभियान में 0 से 5 वर्ष तक के 553465 बच्चों को पोलियो की दो बूँद पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। रविवार को पोलियो बूथ दिवस के दिन कुल 2236 टीमों द्वारा 292920 बच्चों, 52.9 प्रतिशत को दवाई पिलाई गयी। जनपद के समस्त जन-मानस से अपील की जाती है कि घर-घर भ्रमण टीम के द्वारा पोलियो बीमारी से बचाव हेतु पोलियों की दो बूँद अवश्य पिलायें।

इसके अतिरिक्त नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत 0 से 16 वर्ष तक सभी बच्चों एवं गर्भवती माताओं को शहरी क्षेत्र में प्रतिदिन नगरीय प्रा० स्वा० केन्द्रों पर एवं ग्रामीण सामु. स्वा. केन्द्रों पर बुद्धवार एवं शनिवार को निम्न टीकाकरण सारणी के टीकाकरण किया जाता है।

उद्घाटन के समय जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण गौतम, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कंकरखेडा डा. रंजना वर्मा, सीजीपीपी, पी.सी.आई., के सीनियर प्रोग्राम डायरेक्टर डा. सुदीप्ता मंडल, प्रोग्राम मैनेजर पी.सी.आई. येतेन्द्र सिंह, डी.एम.सी प्रवीण कौशिक डब्ल्यू.एच.ओ के एस.टी.एल. डा. अजय पवार एवं एस.एम.ओ., डा. प्रिया बंसल, यूनिसेफ के एस.आर.सी  फिरोज खान तथा यू.एन.डी.पी के प्रोजक्ट मैनेजर अरशद बेग एवं अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *