दूरबीन विधि द्वारा चार सफलऑपरेशन कर मेडिकल छात्रों को दिया प्रशिक्षण
मेरठ। शुक्रवार को मेडिकल कालेज के गायनिक विभाग में ईगल र्थी डी लैप्रोस्कोपी कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें डा. प्रियंका गर्ग एवं उनकी टीम द्वारा दूरबीन के चार सफल आपरेशन की मेडिकल छात्रों को प्रशिक्षण दिया।
मेडिकल कालेज के गायनिक विभाग में मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. आर सी गुप्ता एंव गायनिक विभागाध्यक्ष डा. शकुन सिंह के नेतृत्व में ईगल कार्यशाल का आयोजन किया गया। फाॅगसी एवं इंडियन एसो. ऑफ गायनिक एंडोस्कोपी द्वारा सम्पूर्ण भारत के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है।इसी क्रम में कार्यशाल में डा. प्रियंका गर्ग द्वारा चार विभिन्न मरीजों के आपरेशन किए इस दौरान मेडिकल के छात्र मौजूद रहे। उन्होंने आपरेशन के दौरान होने परेशानियों के बारे में पूछा जिसका उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया गया। जहां पर पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को दूरबीन विधि द्वारा विभिन्न प्रकार आपरेशन करने की लाइव ट्रेनिंग एक्सपर्ट गायनिक लेप्रोस्कोपी सर्जन द्वारा दी जाती है।मेडिकल कालेज के पचास गायनिक पीजी एवं सीनियर रेजिडेंट ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यशाला की विशेषता 3डी लेप्रोस्कोपी थी जिसमें डा. प्रियंका गर्ग ने विभिन्न जटिल लेप्रोस्कोपी एवं हिस्ट्राकोपिक आपरेशन कर मरीजों एवं छात्रों को लाभान्तवित किया । इस मौके पर डा. रचना चौधरी,डा ज्ञानेश्वर टॉक, डा. धीरज राज, डा. कीर्ति दूबे, डा. अरूणा वर्मा ने सहयोग दिया। डा .शकुन सिंह ने बताया कि अपनी तरह का यह अलग अनुभव था। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. आर सी गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के आपरेशन से मेडिकल के छात्रों को अहम जानकारी मिलती है।