धर्म वैदा में पूल पार्टी व मैंगों पार्टी का आयोजन
मेरठ। शास्त्री नगर स्थित धर्म वैदा इंटरनेशल स्कूल में मंगलवार को पूल पार्टी व मैंगों पार्टी का आयोजन किया। जिसमे नन्हें मुन्ने ने बढ़चढकर भाग लिया।
प्रधानाचार्य शिप्रा सक्सेना ने बच्चाें को आम का महत्व बताया कि वह शरीर के लिए कितने लाभकारी होते है। इस दौरान अर्नव ,लक्ष्य, प्राप्ति,माधव, सिद्धांत,आर्या, नस्वी , रिसाक्ष , त्रियांश, व्युक्त ,आरोही, इतिक्षा ,आदविक,क्यारा, वामिका, ईरा सक्सेना आदि ने पूल पार्टी में जमकर धमाल मचाया। इस दौरान स्कूल की शिक्षिकाओं ने जमकर मस्ती की।