नोयरा ने मानविकी में 500 में से 495 अंक प्राप्त किए
मेरठ। शास्त्रीनगर स्थित एमपीजीएस की छात्रा नोयरा खान ने सीबीएई 12वीं कक्षा में 99 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में चौथे स्थान प्राप्त किया है। उन्हें मानविकी वर्ग में 500 में से कुल 495 अंक मिले हैं। नोयरा का कहना है कि उनकी इस सफलता में माता-पिता और शिक्षिकाओं का काफी सहयोग रहा। जिले की तीसरी टॉपर नोयरा आर्केलॉजिस्ट बनना चाहती हैं।
शास्त्रीनगर की रहने वाली नोयरा की माता तरुन्नुम खान हाउस वाइफ हैं, जबकि पिता अंजुमउल्ला खान सरकारी शिक्षक हैं। नोयरा ने मानविकी में 500 में से 495 अंक प्राप्त किए। उन्होंने रोजाना पांच से छह घंटे पढ़ाई की और सेल्फ स्टडी से अपने लक्ष्य तक पहुंची। वह सीयूईटी की तैयारी कर रही हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करना चाहती हैं। उनकी पसंद किताबें पढ़ना और मूवी देखना है। नोयरा बताती हैं कि वे सोशल मीडिया पर हैं, लेकिन पेपर शुरू होने से काफी पहले से उन्होंने दूरी बनाए रखी। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के समय सिर्फ पढ़ाई ही होनी चाहिए। इसलिए मन लगाकर किसी काम में जुट जाओ तो सफलता जरूर मिलती है। नोयरा का लक्ष्य आर्केलॉजिस्ट बनना है।
एमपीएस वेदव्यास पुरी के छात्र-छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन
सीबीएसई 10वीं और 12वीं के परिणामों में मेरठ पब्लिक स्कूल वेदव्यास पुरी के छात्र—छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कक्षा 12 में 9 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से उपर अंक प्राप्त किए तथा विद्यालय का परिणाम 100 प्रतिशत रहा, जबकि कक्षा 10 में 12 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से उपर अंक प्राप्त किए और विद्यालय का परिणाम 100 प्रतिशत रहा। दोनों क्लासों में शत—प्रतिशत परिणाम रहने पर एमपीएस ग्रुप एवं विद्यालय की ओर से छात्र—छात्राओं को बधाई दी गई।
कक्षा 12 के विज्ञान वर्ग मे प्रथम स्थान-हृतिका गर्ग (95 प्रतिशत अंक),द्वितीय स्थान-कृतिका शर्मा (94.40 प्रतिशत अंक) ,तृतीय स्थान-याशिका (93.40 प्रतिशत अंक) वाणिज्य वर्ग में प्रथम स्थान-चेताली राजवंशी (84.80 प्रतिशत अंक) द्वितीय स्थान-स्नेहा चौधरी (84.40 प्रतिशत अंक) तृतीय स्थान-प्रत्यूश सिंह (84.20 प्रतिशत अंक) मानविकी वर्ग में प्रथम स्थान-सिद्धार्थ कुमार गौतम (94.20 प्रतिशत अंक),द्वितीय स्थान-सादिया मक्की (93.20 प्रतिशत अंक), तृतीय स्थान- प्रत्यूश सिंह (84.20 प्रतिशत अंक) प्राप्त किए।
कक्षा 10 में प्रथम स्थान – भव्य शर्मा (95.60 प्रतिशत अंक),द्वितीय स्थान – अक्षित त्यागी एवं गरिमा (95.40 प्रतिशत अंक) तृतीय स्थान – स्तुति दीक्षित (95.00 प्रतिशत अंक) प्राप्त किए।