रिया गुप्ता जिले में तीसरी टॉपर व स्वंय राघव चौथे स्थान पर रहे
मेरठ। मंगलवार को सी.बी.एस.ई.द्वारा घोषित कक्षा 12 के बोर्ड परीक्षा परिणामों में विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय का नाम रोशन किया।
प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने बताया कि सत्र 2024-25 की बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 406 छात्र सम्मिलित हुए थे। जिनमें से 248 छात्र विज्ञान वर्ग, 109 छात्र वाणिज्य वर्ग तथा 49 छात्र मानविकी वर्ग के थे। इन परिणामों में 82 छात्रों ने Aggregate 90% से अधिक अंक प्राप्त किये।
वही सीबीएसई के घोषित परिणामों में केएल के छात्रों ने दसवीं में शानदार प्रदर्शन किया। घोषित कक्षा 10 सत्र-2024-25 के बोर्ड परीक्षा परिणामों में शत-प्रतिशत रहा। 2024-25 की दसवीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 450 छात्र सम्मिलित हुए थे। 108 छात्रों ने Aggregate 90% से अधिक अंक प्राप्त किये।छात्रों के इस शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रबंधक वर्ग एवं प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों को बधाई देते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की।
रिया गुप्ता ने 12वीं कक्षा में जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है। उन्होंने 99.2 प्रतिशत अंक यानि 500 में से 496 अंक प्राप्त किए हैं। रिया ने अंग्रेजी में 99, राजनीति विज्ञान में 98, साइकोलॉजी में 100, इकोनॉमिक्स में 99, फाइन आर्ट में 100 और होम साइंस में 100 अंक प्राप्त किए हैं। रिया गुप्ता जिले की दूसरी टॉपर हैं। वह साइकोलॉजिस्ट बनना चाहती हैं।
सूरजकुंड निवासी रिया गुप्ता के पिता वीरेंद्र कुमार गुप्ता बिजनेसमैन हैं। उनकी माता रश्मि गुप्ता हाउस वाइफ हैं। रिया के 10वीं में 91 प्रतिशत अंक थे। रिया ने एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाई की। उन्होंने कोई ट्यूशन नहीं लिया और सेल्फ स्टडी पर फोकस किया। साथ ही यूट्यूब से भी तैयारी की। रिया सोशल मीडिया से दूर रहीं। अब रिया सीयूईटी परीक्षा देकर डीयू के मिरांडा हाउस कॉलेज से ग्रेजुएशन करना चाहती हैं। रिया को डांसिंग और कुकिंग पसंद है।
सीबीएसई 12वीं के परिणाम में केएल इंटरनेशनल स्कूल के छात्र स्वयं राघव जिले के चौथे नंबर पर टॉपर रहे हैं। उन्होंने कॉमर्स स्ट्रीम में 98.80 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने 500 में से 494 अंक प्राप्त किए हैं। अंग्रेजी में 98, अकाउंट में 99, बिजनेस स्टडीज में 99, इकोनॉमिक्स में 98 और बैंकिंग में 100 अंक प्राप्त किए हैं। सोमदत्त विहार में रहने वाले स्वयं राघव की माता ममता राघव हाउस वाइफ हैं। पिता सतीश कुमार महावीर यूनिवर्सिटी में डायरेक्टर हैं। स्वयं का कहना है कि उनकी सफलता में माता-पिता और टीचर्स का बहुत सहयोग रहा। उन्होंने रोजाना आठ से दस घंटे पढ़ाई की। उन्होंने सेल्फ स्टडी की है और किसी भी विषय की कोचिंग नहीं ली। सोशल मीडिया से दूर रहने वाले स्वयं को फुटबाल खेलना और गाने सुनना पसंद है। स्वयं राघव सीए बनना चाहते हैं। उससे पहले उनका लक्ष्य श्रीराम कॉलेज से बीकॉम ऑनर्स करना है। वह सीयूईटी की तैयारी भी कर रहे हैं।
दसवीं के परिणामों में 0.02 % और 12वीं के परिणामों में 0.41% -सुधांशु शेखर
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। इस वर्ष मेरठ में कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 32 केंद्र थे। कक्षा 10वीं में लगभग 16,000 और कक्षा 12वीं में 12,600 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी।सीबीएसई द्वारा उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 20 केंद्र मेरठ में भी स्थापित किए गए थे।
कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू हुई और 49 दिनों तक चली। कक्षा 10वीं की परीक्षा 33 दिनों तक आयोजित की गई।
परिणामों में कक्षा 10वीं में 0.06% और कक्षा 12वीं में 0.41% की वृद्धि हुई है।
इस बार नोएडा क्षेत्र की रैंकिंग 16वीं रही है और एक बार फिर लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है।
पिछले साल मेरठ का सबसे उच्चतम अंक 499/500 था, और इस साल भी यही 499/500 रहा है।
कक्षा 12वीं के विषयवार टॉपर्स इस प्रकार रहे हैं:
विज्ञान (Science) टॉपर: 99.8% City vocational Pub school
वाणिज्य (Commerce) टॉपर: 98.8% (K.L. International School)
मानविकी (Humanities) टॉपर: 99.4% (Translam Academy)
कक्षा 10वीं में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र:
98.8% (Dewan Public School)
98.6% (K.L. International School)
अंत में, मैं सभी अभिभावकों, छात्रों, और शिक्षकों को इस बेहतरीन परिणाम के लिए हार्दिक बधाई देता हूँ।
सभी को आगामी 2025-26 सत्र के लिए शुभकामनाएँ। अभिभावकों से अनुरोध है कि वे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए अपने बच्चों की पढ़ाई में सहयोग करें।
शुभकामनाएँ।
सुधांशु शेखर
सीबीएसई सिटी कोऑर्डिनेटर, मेरठ