जिले के 50 ग्राम पंचायत में टीबी मुक्त हुई

जिले के 50 ग्राम पंचायत में टीबी मुक्त हुई

50 ग्राम पंचायत में निरीक्षण के दौरान निर्धारित अर्हता पूरी की

24 मार्च को विश्व टीबी दिवस पर डीएम50 पंचायत को करेंगे सम्मानित

प्रमाण पत्र के साथ महात्मा गांधी की कांस्य प्रतिमा की जाएगी प्रदान

मेरठ। वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने के संकल्प को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत तेजी से प्रयास चल रहे हैं। इसी क्रम में जनपद में 476 ग्राम पंचायतों में से 50 ग्राम पंचायत टीबी मुक्त हो गई है। जिसमें माछरा ब्लॉक में एक ,रोहटा ब्लॉक में तीन मवाना ब्लॉक में 16,हस्तिनापुर ब्लाॅक में 8 ,सरधना ब्लॉक में 5,रजपुरा ब्लॉक में 2 ,दौराला ब्लॉक में 6,सरूरपुर ब्लॉक में 8 व खरखाैदा ब्लॉक में 3 ग्राम पंचायतें शामिल है।आगामी 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस पर तीनों ग्राम पंचायत को डीएम डा. वी के सिंह सम्मानित करेंगे। पचास ग्राम पंचायत को प्रमाण पत्र के साथ महात्मा गांधी के कांस्य मूर्ति प्रदान की जाएगी।50 ग्राम पंचायत टीबी मुक्त होने से अधिकारियों में खुशी का माहौल बना हुआ है।

बता दें इस साल टीबी मुक्त भारत करने के अभियान के तहत जिले में टीबी विभाग द्वारा 51 ग्राम पंचायत को चुना गया था। जिसमें दौराला ब्लॉक की ग्राम पंचायतों नेमानक पूरे किए। जिस पर पचास ग्राम पंचायतों को चयन किया गया।प् इसके लिए जिलाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। जिसमें लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज से कम्युनिटी मेडिसिन से डॉक्टर नीलम सिद्धार्थ, डीपीआरओ की प्रतिनिधि प्रतिमा, जिला अस्पताल से चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश प्रेमी, यूपी जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर विपुल कुमार, डीसीपीएम हरपाल सिंह, जिला समन्वयक नेहा सक्सेना , अजय सक्सेना संबंधित टी यू के एम ओ टी सी एवं मैं 51 ग्राम पंचायत का भौतिक निरीक्षण किया था, निरीक्षण के दौरान 51 ग्राम पंचायत आर्हता पूरी जो पूरी करने में सफल रही , टीम ने अपनी रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला छह रोग अधिकारी को भेज दी थी, उसे रिपोर्ट को लखनऊ मुख्यालय भेजा गया है। साथ ही डीएम को 50 ग्राम पंचायत की रिपोर्ट सौंप दी है।

जिला क्षय रोग अधिकारी डा गुलशन राय ने बताया ने बताया- जनपद की जिन 51 पंचायतों की ओर से दावा प्रस्तुत किया उसमे से दौराला ब्लॉकमाछरा ब्लॉक में एक ,रोहटा ब्लॉक में तीन मवाना ब्लॉक में 16,हस्तिनापुर ब्लाॅक में 8 ,सरधना ब्लॉक में 5,रजपुरा ब्लॉक में 2 ,दौराला ब्लॉक में 6,सरूरपुर ब्लॉक में 8 व खरखाैदा ब्लॉक में 3 ग्राम पंचायतें शामिल थी। उनका दावा था उनमें टीबी का एक भी मरीज नहीं है। टीबी मुक्त पंचायतों का निरीक्षण करने के लिए डा दिनेश प्रेमी, डा नीलम सिद्धार्थ जिला क्षय रोग विभाग से उप क्षय रोग अधिकारी डा विपुल कुमार, सभी ग्राम पंचायतों को भौतिक निरीक्षण किया। ।निरीक्षण के दौरान दौराला ब्लॉक के अजोता ,मछरी व ब्लॉक जानी के रघुनाथपुर पूरी आर्हता करते हुए मिले। उन्होंने बताया तीनों ग्राम पंचायतों की रिपोर्ट डीएम दीपक मीणा ,सीएमओ व लखनऊ मुख्यालय केा भेज दी है। उन्होंने बताया आगामी 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस के अवसर पर डीएम दीपक मीणा तीनों ग्राम पंचायतों को सम्मानित करेंगे। इस मौके उन्हें टीबी मुक्त ग्राम पंचायत का प्रमाण पत्र के साथ महात्मा गांधी की कासे की मूर्ति प्रदान की जाएगी।

ये हुई टीबी मुक्त पंचायतें

क्रम सं. ब्लॉक का नाम सीएचसी ग्राम पंचायत

1 माछरा माछरा सादुल्लापुर

2 रोहटा रोहटा उकलीना,नारंगपुर,सलाहपुर

3 मवाना मवाना खालीदपुर,नगला कटर, बड़ा गांव ,नगला नेहढू,कुंडा, जधेंडी,नागोरी, गढीना,नगला अचेंडी,जहांगीरपुर,ततीना,धनपुरा,किशनपुर बिराना, बना मूसरी,अकबरपुर सहादत,निलोहा

4 हस्तिनापुर हस्तिनापुर गुंडा,गजरूला,सिरोजोपुर,जजालपुर जोहरा,रानी नगंला,रिठौरा खुर्द रिठौरा किला,निठावली

5 रजपुरा रजपुरा बहचौला,जिटौली

6 दौराला दौराला धंजू,खिर्वा,पावली खुर्द,निहोरी,चरला,अख्तियारपुर

7 सरूरपुर सरूरपुर मैनापुटठी,रतनगिरी,काकेपुर ,बबकपुर,कांलद,बहादरपुर

8 खरखौदा खरखौदा खडखडी,छतरी,जुर्रानपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *