सीतापुर। जनपद से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। दैनिक जागरण के क्षेत्रीय संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई।
जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने हाइवे पर उन्हें निशाना बनाकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद बदमाश फरार हो गए, और पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
इस घटना से इलाके में आक्रोश फैल गया है। पत्रकार संगठनों ने हत्या की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं।
सीतापुर में बढ़ते अपराधों और कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। दिनदहाड़े हुई इस हत्या से यह साफ है कि अपराधियों में कानून का कोई भय नहीं बचा है। पुलिस जल्द ही इस मामले में खुलासा करने का दावा कर रही है।