डीजी हेल्थ ने किया सीएचसी व महिला जिला अस्पताल का निरीक्षण
एनआरसी व एसएनसीयू में भर्ती बच्चाें को देखा
मेरठ। शुक्रवार को डीजी हैल्थ डा. सुषमा सिंह ने मेरठ के स्वास्थ्य सेवाओं को परखा इस दौरान सीएचसी मवाना व जिला व महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिते हुए आम जनता को स्वासथ्य सेवाओं को लाभ हर हाल मे मिले।
डीजी हैल्थ डा . सुषमा सिंह सबसे पहले सामुदायिक केन्द्र मवाना पहुंची। वहां पर उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसएनसीयू का निरीक्षण करते हुए वहां पर नवजात बच्चों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में सीएचसी प्रभारी डा . अरूण कुृमार जानकारी ली। इसके बाद एडी हैल्थ महिला जिला अस्पताल पहुंची। वहां पर मरीजों को दी जा रही सुविधाओं के बारीकी से निरीक्षण किया। इस दाैरान एनआरसी में भर्ती कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य के बारे मे वहां के प्रभारी से जानकारी ली। इस दौरान वहां पर एनआईसी डा राकेश व नोडल अधिकारी डा श्रीओम से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने वहां पर डयूटी पर तैनात स्टॉफ से बात की। इसके बाद वह जिला अस्पताल पहुंची वहां पर उन्होंने बच्चा वार्ड के साथ साफ सफाई काे देखा। मरीजों को दिए जा रहे खाने के बादे में पूछताछ की। इस मौके पर जिला अस्पताल अधीक्षिका डा . सुदेश कुमारी , सीएमओ डा अशोक कटारिया, डिप्टी सीएमओ अतुल कुमार, डा प्रवीण गौतम, डा वी के कौशिक, डीपीएम मनीष बिसारिया डब्लयू एचओ की अधिकारी मौजूद रहे।