डीसीएस ब्लू व डीसीए अलीगढ ने जीते मैच
मेरठ । गांधी बाग मैदान में चल रही 16 मास्टर वैभव टी- 20 लीग टूर्नामेंट के तीसरे दिन रोमांच देखने को मिला। पहले मैच में मेरठ डीसीए ब्लू ने नोएडा को हराया तो दूसरे मैच में रोमाचकारी मुकाबले में अलीगढ ने शानदार एक रन से जीत दर्ज की।
पहला मैच डीसीए ब्लू बनाम नोएडा के बीच खेला गया। नोएडा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बीस ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए। जिसमें दिव्याशं ने 76 युवराज तोमर ने 40 रन बनाए। मेरठ डीसीए ब्लू की ओर से शुभम मिश्रा ने चार विकेट प्राप्त किए। जीत के इरादे से मैदान में उतरी मेरठ डीसीए की टीम ने 18.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर जीत के टारगेट काे पूरा कर लिया। मेरठ ब्लू की ओर से रितुराज शर्मा ने 65 समीर चौधरी ने 39 रन बनाए। दूसरा मैच अलीगढ़ बनाम लखनऊ के बीच खेला गया। अलीगढ क्रिकेट एसो. ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बीस ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 180 रनों को टारगेट लखनऊ के समक्ष रखा। अलीगढ़ की ओर से सबसे ज्यादा रन चिराग शर्मा ने 80 रन बनाए। लखनऊ की और से रोहित ने तीन विकेट प्राप्त किए। बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी लखनऊ की टीम ने मैच के अंत तक रोमांच बनाए रखा। लेकिन ओवर में अलीगढ के गेेदबाजों ने उनका स्काेर 179 पर रोक दिया। इस तरह एक रन से अलीगढ ने जीत हासिल की।
यूपीसीए में पंजीकरण का 26-27 को
जिला क्रिकेट संघ मेरठ के जो खिलाड़ी यूपीसीए में पंजीकरण कराने से वंचित रह गये है। उनको एक आखिरी मौका दिया जा रहा है। ऐसे खिलाड़ी 26 व 27 तक अपना पंजीकरण करा ले। इसके बाद किसी का पंजीकरण नहीं किया जाएगा।