नन्हें मुन्ने बच्चों ने डांस पर किया धमाल
मेरठ। शुक्रवार को के ,एल, इंटरनेशनल स्कूल में के.जी. विंग के छात्रों के लिए वार्षिकोत्सव – ALOHA 2025 का हर्षोल्लास से आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नगरायुक्त सौरभ गंगवार,, विशिष्ट अतिथि एडीएम सिटी ब्रजेश कुमार सिंह विद्यालय के चयरमैन कुलदीप सिंह लांबा व मैडम गुरचरन कौर लांबा का वाइस चेयरमैन तेजेन्द्र खुराना ने सम्बोधन भाषण द्वारा स्वागत किया।
नीति खुराना, डायरेक्टर्स मनमीत खुराना व परनीत खुराना, हरनीत खुराना व अर्पिता खुराना एवं प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम में छात्रों द्वारा प्रस्तुत लघुनाटिका, पाश्चात्य नृत्य, लोकनृत्य ने सभी के मन को मोह लिया। इस रंगारंग कार्यक्रम के मध्य यू. के. जी के छात्रों को गाउन एवं कैप पहनाकर डिग्री प्रदान की गई। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण Rock the Stage एवं Three Generation in School रहा जिसमें छात्रों व उनकी दादी-नानी द्वारा भावुक प्रस्तुति से विद्यालय का प्रांगण करतल ध्वनि से गूंज उठा।मुख्य व विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम एवं छात्रों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने सभी उपस्थित अतिथियों व अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।