50 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय किठौर में  मनाया जा रहा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा

अब तक 155 मरीजों, छात्र-छात्राओं, बस चालकों और एम्बुलेंस चालकों के नेत्र परीक्षण भी किए 

  मेरठ। 50 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय किठौर परिसर में LLRM मेडिकल कालेज के सहयोग से सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया  जा रहा है  जो कि 15 दिसंबर से 31 दिसम्बर तक चलेगा।अभियान में अब तक 155 मरीजों के नेत्र परीक्षण चिकित्सकों द्वारा किया जा चुका है। 

 इसमें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ विश्वास चौधरी, डॉ आलोक नायक, डॉ राजेश कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉ गायत्री, डॉ मनीषा, डॉ आशा सिंह तथा निवारक और सामाजिक चिकित्सा विभाग, LLRM के Associate Professor डॉ नीलाम गौतम और अन्य चिकित्सकों ने सड़क नियमों के पालन, दुर्घटनाओं से बचाव तथा दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को सहायता हेतु फर्स्ट ऐड की जानकारियां दी। मरीजों और तिमारदारों को सड़क दुर्घटना आपातकालीन सेवा का हेल्पलाइन नंबर 1073, 1033, 112 और एम्बुलेंस नंबर 108 का सदुपयोग भी समझाया। इसके अलावा हेल्मेट और सीट बेल्ट पहनने के फायदे भी बताए।नेत्र रोग विभाग कि ओर से पखवाड़े के अंतर्गत अब तक 155 मरीजों, छात्र-छात्राओं, बस चालकों और एम्बुलेंस चालकों के नेत्र परीक्षण भी किए जा चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *