आज का इतिहास (08 जून)

नयी दिल्ली। भारतीय एवं विश्व इतिहास में 08 जून की महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है।

1557-इंग्लैंड ने फ्रांस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
1655-यहूदियों ने रोम के खिलाफ बगावत की।
1658-औरंगजेब ने आगरा के क़िले पर क़ब्ज़ा किया।
1707-बादशाह मुअज्जम (शाह आलम) ने आगरा के समीप जजाउ क्षेत्र में उत्तराधिकार की लड़ाई में बादशाह आजम को हराया।
1786-आइसक्रीम के लिए व्यावसायिक तौर पर पहला विज्ञापन बनाया गया।
1869-शिकागो के आइविस डब्ल्यू मैकजैफी के पहले वैक्यूम क्लीनर का पेटेंट हुआ।
1936-भारत के सरकारी रेडियो नेटवर्क का नाम बदलकर ऑल इंडिया रेडियो रखा गया।
1948-भारत की पहली विमान सेवा एयर इंडिया ने भारत और ब्रिटेन के बीच हवाई सेवा में शुरू की।
1949-स्याम का नाम बदलकर थाईलैंड किया गया।
1968-बरमुडा में संविधान को अंगीकार किया गया।
1972-इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर टॉनी ग्रेग ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट करियर का आगाज किया।
1982-ब्राजीली विमान “बी-727” दुर्घटनाग्रस्त होने से तक़रीबन 130 लोगों की मौत हुई।
1992-ब्राजील में पहली बार वर्ल्ड ओशियन डे मनाया गया।
1997-पेरिस में फ्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता में भारत के महेश भूपति ने म्रिश्रित युगल ख़िताब जीतकर इतिहास बनाया।
2002-फिलीपींस के राष्ट्रपति ने आतंकवादी संगठन अबू सय्याफ़ के विरुद्ध अभियान शुरू करने का आदेश दिया।
2008-दक्षिणी सोमालिया में आतंकवादियों ने ब्रिटिश ब्राडकास्टिंग कारपोरेशन के एक स्थानीय पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी।
2009-मशहूर पटकथा लेखक, नाट्य निर्देशक, कवि और अभिनेता हबीब तनवीर का निधन।
2012-पाकिस्तान में एक बस में हुये बम धमाके में 18 लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गये।
2013-अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने मारिया शारापोवा को हराकर फ्रेंच ओपन खिताब जीता।
2014-रूस की टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने में सिमोना हालेप को हराकर फ्रेंच ओपन खिताब जीता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *