मुजफ्फरनगर। सी एम ओ कार्यालय परिसर के रेड क्रॉस सभागार में सीएमओ डॉ एम एस फौजदार की अध्यक्षता में यूनिसेफ के सहयोग से ब्लॉक रेस्पॉन्स टीम के सदस्यों का आई एम आई 5.0 एवं नियमित टीकाकरण के लिए अभिमुखीकरण का आयोजन किया गया ।
जिसमे सीएमओ द्वारा VAB परिवारों के बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराने पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
डी एम सी, यूनीसेफ तरन्नुम द्वारा बताया गया कि ब्लॉक रेस्पॉन्स टीम के सदस्यों को टीकाकरण सत्रों पर सहयोगात्मक सुपरविजन कैसे करना है, और टीम बनाकर VAB परिवारों पर कैसे मोबिलाइजेशन करके उनका शत प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।
ज़िला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर शैलेश जैन द्वारा जन्म से लेकर 5 साल तक के बच्चों का टीकाकरण सारणी, उदासीन परिवारों को किस प्रकार लामबंद किया जाए, ड्यू लिस्ट की गुणवत्ता एवम किस प्रकार सामुदायिक मीटिंग के माध्यम से परिवारों को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया जाए एवं मीटिंग का समापन किया गया। इस अवसर पर ज़िला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह, डॉ शमशेर आलम, डीएमसी कोर विनोद शर्मा, प्रदीप कुमार शर्मा DAIO, VCCM इमरान खान,UHC कमल कुमार, BMC यूनीसेफ संदीप पुंडीर, रुबीना, शहाना, रोज़ी परवीन एवम ब्लॉक से आए चिकित्सा अधीक्षक, चिकित्सा अधिकारी,खंड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, बी सी पी एम, बी पी एम, एल एच वी, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक आदि उपस्थित रहे ।