शहर में चला  गया स्वच्छता अभियान 

 सीएमओ कार्यालय में अभियान चलाकर सीएमओ ने  दिलाई गयी स्वच्छता की शपथ 

 मेरठ। देश में रविवार से मेरठ समेत पूरे देश में स्वच्छता ही सेवा 2023 अभियान का आगाज हो गया। शहर के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान किया गया। लोगों ने बढचढ कर इसमें हिस्सा लेते हुए शहर को स्वच्छ रखने की शपथ ली। 

 मुख्य चिकित्सा कार्यालय में सुबह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अखिलेश मोहन की अगुवाई में अभियान का आगाज किया गया। इस दौरन सीएमओ समेत एसीएमओ स्तर से लेकर विभाग के अन्य कर्मचारियों व अधिकारियों ने कार्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान परिसर के अंदर बरसात के कारण उगी घास को फावडे का काटा गया। सीएमओ कार्यालय में कार्यरत महिला कर्मचारियों ने भी बढचढ कर अभियान में हिस्सा लिया। 

  सीाएमओ डा अखिलेश मोहन का कहना है कि स्वच्छ भारत सभी परिवारजनों की सामूहिक जिम्मेदारी है और इस दिशा में जनभागीदारी का हर प्रयास बहुत महत्वपूर्ण है। हम अपने कार्यालय परिसर व अपने घर के आसपास साफ सफाई रखेगें तो बीमारियों को प्रकोप कम रहेगा। इस दौरान उन्होंने सभी कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। 

 डीसीएपीएम हरपाल  सिंह ने बताया कि अभियान के तहत जनपद के 233 हेल्थ एडं वेलनेस सैंटर, 34 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र , 26 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 48 नगरीय हेल्थ एडं वेलेनस सैंटर, 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अलावा जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, संयुक्त चिकित्सालय किठौर में अभियान चलाया गया। 

अभियान में  संयुक्त निदेशक डा अशोक तालियान,डा आर के सिरोहा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा कांति प्रसाद , एसीएमओ डा सुभाष, प्रशासनिक अधिकारी गौतम, डीआईओ डा प्रवीण गौतम, डीपीएम मनीष बिसारिया , डीसीपीएम हरपाल सिंह, एसीपीए सुरेश, डीपीसी रिचा श्रीवास्तव , रेनू , इमला अजीम, पीएलएमआईएस हुसैन अहमद आदि ने हिस्सा लिया ।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *