स्वच्छता ही सेवा पखवाडा के अंतर्गत नोडल अधिकारी,  जनप्रतिनिधि, जिलाधिकारी ने चलाया स्वच्छता अभियान

 जनप्रतिनिधियो, नोडल अधिकारी ने कूडा गाडियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

नोडल अधिकारी ने किया ग्राम पंचायत कैली विकास खंड खरखौदा स्थित कूड़ा संग्रहण केन्द्र का निरीक्षण

मेरठ। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शासन स्तर से नामित नोडल अधिकारी श्री नरेन्द्र भूषण प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उ0प्र0 शासन, महापौर हरिकांत आहलूवालिया, मा0 सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, मा0 राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाडा के अंतर्गत जेलचुंगी चौराहे से यादगारपुर तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। नोडल अधिकारी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री के नेतृत्व में यह स्वच्छता अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। उन्होने स्वच्छता अभियान में आमजन से जनपद को स्वच्छ बनाने में सहयोग की अपील की। मा0 जनप्रतिनिधियो, नोडल अधिकारी द्वारा कूडा गाडियो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मा0 सांसद द्वारा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर मदन मोहन विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओ द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गयी। नोडल अधिकारी ने ग्राम पंचायत कैली विकास खंड खरखौदा स्थित कूड़ा संग्रहण केन्द्र का भी निरीक्षण किया।इस अवसर पर नगर आयुक्त डा अमित पाल शर्मा, सीडीओ शशांक चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी, आमजन व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *