मेरठ। मातृ एवं बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंर्तगत एक कदम सुपोषण की ओर अभियान आगामी सात जून से छह जुलाई तक चलाया जाएगा। जिसमें प्रत्येक गर्भवती व धात्री महिला तक फोलिक एसिड ,आयरन फॉलिक एसिड , कैल्शियम एवं एल्बेन्डाजॉल की उपलब्धता व सेवन एवं प्रत्येक सैम से ग्रसित बच्चों तक अमोक्सीसीलीन ,फॅालिक एसिड ,आईएफए सीरप , एल्बेन्डाजॉल विटामि ए एवं मल्टीविटामिन की उपलब्धता व सेवन शतप्रतिशत सुनिशिचत किया जाएगा। इस अभियान के माध्यम से सप्लाई चेन को सुदृढ करते हुए प्रत्येक लाभार्थी तक दवाओं की उपलब्धता सनिश्चित कराए जाने के साथ -साथ इनके सेवन हेतु जागरूकता भी प्रदान की जाएगी एंव लक्ष्य के अनुसार पोषण संबधी जानकारी व परामर्श दी जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अखिलेश मोहन ने बताया कि मिशन निदेशक अर्पणा उपाध्याय का शासन से निर्देश मिल गया है। उसी के अनुसार पूरी तैयारी कर ली गयी है। सभी को दिशा निर्देश दे गये है। उन्होंने बताया कि गर्भावास्था व प्रसवोपरांत अवस्था में महिलाओं एवं 05 साल से कम उम्र के बच्चों को बेहतर पोषण की आवश्यकता होती है। इसी के तहत मातृ एवं बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अतंर्गत भोजन संबधी सलाह के साथ-साथ सूक्ष्म पोषक तत्व दिए जाते है। जिससे महिलाओं एवं बच्चों का स्वास्थ्य उत्तम रहे एवं सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी से होने वाली बीमारियों से दोनो को बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020-21 के आंकडों के अनुसार 2015-16 के आंकडों के अनुसार महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण संबधित संकेतकों में कुछ सुधार देखने काे मिला है। आंक्डों के अनुसार प्रदेश में मात्र 22.3 प्रतिशत एवं 9.7 प्रतिशत गर्भवती महिलाओं ने ही क्रमश: 100 दिनों एवं 180 दिनों तक आयरन की गोलियों का सेवन किया है। इसी कारण से 45.9 प्रतिशत गर्भवती महिलाओं में एनीमिया पाया गया है। वही पांच साल से कम उम्र के बच्चों में दुबलापन पाया गया है। उन्होंने बताया अभियान में सभी गर्भवती एवं धात्री महिलाए एवं सैम से ग्रसित बच्चों पर पूरा फोकस रहेगा। समस्त ब्लॉक ग्रामीण एवं जनपद स्तर पर शहरी क्षेत्र में अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। समस्त स्वास्थ्य इकाइयों की ओपीडी ,आईपीडी मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला, पीएमएसएमए दिवस ,सीआई , वीएचएसएनडी ,यूएचएसएनडी सत्र के माध्यम से जन जागरूकता एवं आवश्यक दवाओं के वितरण के साथ साथ समग्र सवास्थ्य पोषण सेवाओं को दिया जाएगा। उन्होंने बताया अभियान में आशा व आंगनबाडी कार्यकत्री के माध्यम से सभी सीआई -वीएचएसएनडी ,यूएचएसएनडी सत्रों तथा पीएमएसएमए दिवस पर फोलिक एसिड का वितरण कराया जाएगा।