वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोहा 

वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोहा 

डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल हापुड‍़ में  वार्षिकोत्सव का  आयोजन

हापुड़ । शनिवार को डी. ए. वी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में वार्षिकोत्सव धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  नवनीत राणा  (आई.जी. यू. पी पुलिस),  रेणु त्यागी (निदेशिका आई.ए.एस.हैडक्वाटर मुख्यालय दिल्ली पुलिस),  आभा गगल (मैनेजर डीएवी पब्लिक स्कूल हापुड), डीएवी की  क्षेत्रीय अधिकारी डा अल्पनाशर्मा, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता  अवनीश त्यागी जी, शान्तनु अतृषि बीजेपी नेता, आर्य समाज प्रधान पवन आर्य, वर्तमान महिला प्रधान वीणा आर्य, अवधेश, राधा रमण आर्य ,  अशोक त्यागी सी आई एम एस मेरठ सभी सम्मानित सदस्यों ‌द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित किया गया ।

 वि‌द्यार्थियों ‌द्वारा स्वागत गान तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों से भारत के अलग राज्यों के लोक नृत्य व स्थानीय संस्कृति का बेहतरीन प्रदर्शन से वातावरण को भाव-विभोर कर दिया। विद्यालय परिसर के माध्यम से सभी राज्यों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हमें रूबरू कराने में इन वि‌द्यार्थियों के योगदान कीसभी दर्शकों ने हृदय से सराहना की। सभी अतिथि वि‌द्वानों का प्रधानाचार्य डा. विनीत त्यागी के ‌द्वारा वि‌द्यालय परिसर में डीएवी स्कूल के सभी शिक्षकों के साथ वि‌द्यालय का स्मृति चिह्न प्रदान कर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अंत में राधारमन आर्य  ने वि‌द्यालय के प्रधानाचार्य  को बधाई देते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया। तत्पश्चात विद्यालय की प्रबंधक  आभा गंगाल एवं प्रधानाचार्य डॉ विनीत त्यागी ने सभी अभिभावकों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों को शुभाशीष प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *