के. एल. स्कूल के छात्रों ने 6 निकोला टेस्ला विज्ञान प्रदर्शनी में जीता प्रथम पुरस्कार
मेरठ।के. एल. इंटरनेशनल स्कूल के छात्र सक्षम गर्ग, कशिश अरोड़ा और अयांश सिंह ने गाजियाबाद में आयोजित 6 निकोला टेस्ला विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लिया। जहाँ उन्होंने प्याज के छिलके के कचरे से जल शोधन के लिए एक पर्यावरण अनुकूल समाधान प्रदर्शित किया।
इस प्रोजेक्ट में छात्रों ने प्याज की स्किन से सक्रिय कार्बन की उत्पत्ति की। जिससे प्याज की स्किन जैसे अपशिष्ट पदार्थ को भी उपयोगी बनाया।इस प्रोजेक्ट के लिए छात्रों को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ और वैज्ञानिक नवाचार और पर्यावरणीय प्रभाव के लिए ISRO से प्रमाण पत्र भी प्राप्त हुए।विद्यालय के प्रबंधक वर्ग एवं प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने छात्रों की इस उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए उनके कार्य को सराहा और उन्हें शाबाशी दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।