1 जनवरी से अब टीबी मरीज मिले 425

टीबी मुक्त भारत अभियान
1 जनवरी से अब टीबी मरीज मिले 425
स्क्रीनिंग के दौरान सामने आ रहे आंकड़े , 24 मार्च तक चलेगा अभियान

. मेरठ। पोलियो फ्री इंडिया की तर्ज पर टीबी फ्री इंडिया की कवायद शुरू हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रही हैं, ताकि टीबी रोगियों का आंकड़ा प्राप्त हो सके। एक जनवरी से चलाए जा रहे अभियान में अब 425 टीबी मरीज मिल चुके है। जिनका निशुल्क उपचार आरंभ हो गया है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. गुशलन राय ने बताया ने बताया देश से इस टीबी को मुक्त करने के लिए गत 7 दिसम्बर से 15 जनवरी तक उन 15 जिलों में अभियान चलाया गया। जहां पर टीबी रोगी काफी मिल रहे थे। एक जनवरी से मेरठ समेत पूरे प्रदेश के 75 जिलों में टीबी स्किनिग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान 24 मार्च तक चलेगा। स्वास्थ्य विभाग ने आशाओं, आंगनबाड़ियों और एएनएम को घर घर जाकर स्क्रीनिंग का जिम्मा सौंपा है। यह टीमें अब तक 36 हजार से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग कर चुकी है। इस दौरान लगभग 5000 संदिग्ध लोगों की एक्स-रे जांच की गई, जबकि लगभग पौने तीन हजार लोगों के बलगम की जांच भी हुई। इन जांचों के बाद जिले में 425 टीबी के रोगी चिन्हित किए गए हैं। इन सभी मरीजों का सरकारी अस्पताल में इलाज भी शुरू कर दिया गया है। टीबी के रोगियों का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग स्क्रीनिंग के साथ-साथ बलगम की जांच और एक्स-रे कराने पर जोर दे रहा है। उन्होने बताया अभियान में साढ साल से ऊपर के मरीज , जिन्हे पहले टीबी हो चुकी है। उनकी व परिजनों की जांच , डायबिटीज , शुगर ,एचआईवी , बीपी के मरीज की स्क्रीनिंग की जा रही हे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *