15 फरवरी से 15 मार्च तक अटल विरासत सम्मेलन का होगा आयोजन

15 फरवरी से 15 मार्च तक अटल विरासत सम्मेलन का होगा आयोजन

पूर्व प्रधानमंत्री के साथ रहे लाेगों को किया जाएगा सम्मानित

मेरठ । आगामी 15 फरवरी से 15 मार्च तक अटल विरासत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के सात काम करने वाले को सम्मानित किया जाएगा।

मोदीपुरम,एकता अपार्टमेंट कैंप कार्यालय पर भारतीय राजनीति के अजातशत्रु, श्रेष्ठ राजनेता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय  अटल बिहारी वाजपेयी के जनशताब्दी वर्ष पर “अटल विरासत सम्मेलन” हेतु सिवालखास विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी मनिंदर पाल सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया।

उन्होंने बताया कि आगामी 15 फरवरी से 15 मार्च 2025 तक के बीच जिले में अटल विरासत सम्मेलन का आयोजन किया  जाएगा।सम्मेलन में अटल जी के साथ कार्य कर चुके वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान होगा ।

अटल जी के व्यक्तित्व व कर्तव्य पर हमारे जिले में जो भी लेख व पुस्तक लिखी गई है उनके लेखकों को सम्मानित किया जाएगा ।श्रद्धेय अटल जी के संकलित स्मृतियों की जानकारी का डिजिटल प्रस्तुतीकरण होगा ।इसी सम्मेलन में श्रद्धेय अटल जी के कार्यकाल में हमारे प्रदेश में उनकी प्रेरणा से शुरू हुई विशेष योजनाओं का विस्तार प्रस्तुतीकरण होगा ।

मीडिया  के माध्यम से हम जिले के उन सभी पुण्य जनों का आह्वान करते हैं जिनके पास श्रद्धेय अटल जी से जुड़ी हुई कोई भी स्मृति कागजी/ साथ की ऑडियो/वीडियो के माध्यम से उपलब्ध हो या वे सभी वर्जन जिन्होंने श्रद्धेय अटल जी के साथ कार्य किया हो वह सभी जिला भाजपा कार्यालय मेरठ पर संपर्क अवश्य करें जिसमें हमारा संगठन उन पुण्य महान भी तक पहुंच सके ।

इस दौरान मदनपाल सिंह(बैंक संचालक), राजकुमार शर्मा (जिला भाजपा कार्यालय प्रभारी), विनय शर्मा उर्फ जॉली (जिला आईटी संयोजक) बॉबी शर्मा(मंडल अध्यक्ष रोहटा), मनिंदर विहान (मंडल अध्यक्ष दौराला), गौतम सिवाच (मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा) व संजीव राणा  उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *