मुजफ्फरनगर। जिले में टीबी पीड़ित बच्चों को गोद लेने की मुहिम का असर दिख रहा है। जिसके लिए अब जिम्मेदार लोग भी आगे आ रहे है। बता दें कि अगस्त 2019 में राज्यपाल आनंदीबेन ने टीबी के मरीजों को गोद लेने की मुहिम शुरू की थी। इसी मुहीम को आगे बढ़ाते हुए मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरनगर के प्रोफेसर & एच ओ डी ने 2 टी टीबी पीड़ित बच्चों को गोद लिया और 6 माह तक पोषण सामग्री वितरित करने की जिम्मेदारी ली। इस दौरान डॉक्टर रहबर खान और उनकी टीम से ज्ञानेंद्र टी बी एच वी उपस्थित रहे।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. लोकेश चंद गुप्ता ने बताया कि मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरनगर के प्रोफेसर & एच ओ डी ने 2 टी टीबी पीड़ित बच्चों को गोद लिया और 6 माह तक पोषण सामग्री वितरित करने की जिम्मेदारी ली। यह एक बेहतरीन कार्य है, जिसमें सभी को अपने स्तर से आगे आना चाहिए। उन्होंने बताया कि टीबी के मरीजों को निक्षय पोषण अभियान अंतर्गत प्रतिमाह पांच सौ रुपये का भुगतान किया जाता है। इसके अलावा मरीज का इलाज व सभी जांच निशुल्क की जाती है।
पोषण के लिए उपलब्ध कराई जाती है किट
डीटीओ ने बताया कि योजना अंतर्गत गोद लिए बच्चों को एक किलो मूंगफली, एक किलो भुना चना, एक किलो गुड़, एक किलो सत्तू, एक किलो तिल/गजक और एक किलो न्यूट्रिशन सप्लीमेंट(हॉर्लिक्स, बॉर्नवीटा, कॉम्पलान) का वितरण किया जाता है।