Headlines

मोरना में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

मोरना।मोरना में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर विशाल मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान मानसिक रोगों के उपचार के सम्बंध में चिकित्सकों द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

  कार्यक्रम में मनोरोगी चिकित्सक डॉ. अर्पण जैन ने कहा कि डिप्रेशन व एंजाइटी मनोरोग को जन्म देते हैं। मस्तिष्क में केमिकल्स के उतपन्न होने पर हुए मनोरोग का  दवाओं से उपचार किया जाता है। तथा एंजाइटी डिप्रेशन जैसे रोगों का काउंसलिंग अथवा उचित परामर्श के द्वारा इलाज किया जाता है।साथ ही हमे तम्बाकू के सेवन से बचना चाहिये, तम्बाकू अथवा निकोटिन की आदत को छुड़ाने के लिये सरकारी अस्पताल में टॉफी का निःशुल्क वितरण किया जाता है।डॉ.अंशिका मलिक ने कहा कि मानसिक रोग से दिव्यांगजनो का प्रमाण पत्र प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को जिला अस्पताल में निःशुल्क बनाया जाता है। डॉ.वीरपाल निर्वाल ने कहा की जगरूकता के माध्यम से अनेक बीमारियों के अनुपात को कम किया जा सकता है।सही समय पर गर्भवती का टीकाकरण व नवजात का टीकाकरण से जच्चा बच्चा दोनो सुरक्षित रहती हैं।प्रदेश की भाजपा सरकार जनकल्याण के लिये परिवार कल्याणदेव विभाग स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से नागरिकों के उच्च स्वास्थ्य के लिये कार्य कर रही है।इस अवसर पर मोरना प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतेन्द्र कुमार,डॉ.कपिल आत्रेय,डॉ.नसीब आलम,प्रशान्त कुमार,आफाक कुरैशी, नरेंद्र कुमार, रामकुमार शर्मा,संजय कौरी,महिपाल राठी,आशीष निर्वाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *