
रोटरी क्लब मुजफ़्फ़रनगर मिडटाउन ने बालिका स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में 900 किताबें व 20 पेन ड्राइव वितरित की
मुजफ्फरनगर। रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन (सेंचुरियन क्लब) द्वारा बालिका स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत 900 किताबें और 20 पेन ड्राइव का वितरण जैन कन्या इंटर कॉलेज, नई मंडी में किया गया I इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटेरियन सुनील अग्रवाल, DSC-23-24 ,जोनल को ऑर्डिनेटर ब्लड डोनेशन 23-25 और विशिष्ट अतिथि रो अनुज बंसल रीजनल असिस्टेंट…