मुजफ्फरनगर। शहर में एकमात्र सरकारी गार्डन कंपनी बाग अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है और नकारा पालिका कर्मचारी इस तरफ़ ध्यान नहीं दे रहे हैं। हालात यह हो गये हैं कि कंपनी बाग में अनेक स्थानों पर कूडे के ढेर लगे पडे है और कंपनी बाग की शान कहा जाने वाला फव्वारा भी काफी दिनों से बंद पडा है, लेकिन इस तरफ़ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही इस तरफ़ ध्यान नहीं दिया गया, तो नकारा नगरपालिका की कार्यप्रणाली के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा। शहर में मेरठ रोड पर अंग्रेजी राज में बना कंपनी बाग लोगों के घूमने फिरने का एकमात्र स्थान है, जिसे अब कमला नेहरू वाटिका के नाम से जाना जाता है, कंपनी बाग का संचालन व रखरखाव नगरपालिका द्वारा किया जाता है, लेकिन पिछले कुछ समय से नगरपालिका ने इस तरफ़ से आंखें मूंद ली है और बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस गंभीर मुद्दे पर आज कंपनी बाग में समाजसेवी टीम की एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें बोलते हुए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि कंपनी बाग लोगों के घूमने फिरने का एकमात्र ऐसा स्थान है, जिसमें मोर्निंग वाक व इवनिंग वाक करने वाले हर उम्र के स्त्री, पुरुष, बच्चे व वरिष्ठ नागरिक आते हैं, लेकिन फिर इसके रखरखाव और साफ-सफाई पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया गया है और जगह-जगह कूडे के ढेर लगे हैं, यहां आने वालों को परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने पालिका से इस तरफ़ ध्यान देने की मांग की है और ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने यह भी बताया कि समाजसेवी टीम द्वारा नववर्ष पर आयोजित होने वाला सामूहिक राष्ट्रगान इस बार एक जनवरी को अहिल्याबाई चौक पर होगा। आज की बैठक में समाजसेवी टीम के वरिष्ठ सदस्य भारत लोक सेवक पार्टी के अध्यक्ष केपी चौधरी, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मेरठ प्रांत संयोजक फैजुर्रहमान, श्याम भाई आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। सभी ने बैठक के उपरांत कंपनी बाग में सफाई अभियान भी चलाया।