मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एमएस फौजदार की अध्यक्षता एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डा० लोकेश चन्द गुप्ता की उपस्थिति में जिला चिकित्सालय परिसर स्थित रेडक्रास भवन में मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिला क्षय रोग अधिकारी डा० लोकेश चन्द्र गुप्ता द्वारा टी०बी० के विषय में जागरूक किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० एमएस फौजदार द्वारा समस्त टी०बी० रोगियों को प्रधानमंत्री एवं राज्यपाल की प्रेरणा पर निजी क्षेत्र के साथ-साथ सरकारी क्षेत्र में चिन्हित टीबी जनपद मुजफ्फरनर में कार्यक्रम में निःक्षय मित्र अधिक से अधिक बनाने तथा समस्त निक्षय मित्रों द्वारा सम्बन्धित क्षय रोगियों का गोद लेकर एवं पोषण पोटली उपलब्ध कराने हेतु जनमानस एवं निजी संस्थाओं को आह्वान किया गया। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद को राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर एस०एन०सी० 21-22 के लिये ब्रान्च अवार्ड तथा 22-23 के लिये सिल्वर अवार्ड लखनऊ स्तर पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक एवं उच्च अधिकारियों द्वारा प्रदान किया गया है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. लोकेश चंद गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में मुजफ्फरनगर में 9330 लक्ष्य के सापेक्ष 8583 टीबी मरीज चिन्हित किये जा चुके हैं। जिसमें से निजी चिकित्सकों द्वारा कार्यक्रम में 2936 (32 प्रतिशत) योगदान किया गया है। डा० लोकेश ने बताया कि जनपद में टीबी कायक्रम के अन्तर्गत समस्त निजी चिकित्सकों को प्राइवेट मरीजों की जांच में टी०बी० पाये जाने पर जिला क्षय रोग अधिकारी को सूचना देन नितान्त आवश्यक है, जो उनके द्वारा ससमय प्राप्त कराई जा रही है। कार्यक्रम में टी०बी० के मरीजों को निशुल्क सरकारी सुविधाओं के साथ-साथ निजी क्षेत्र में भी समस्त पब्लिक हेल्थ एक्शन का समस्त निःशुल्क लाम उपलब्ध कराया जा चुका है। सरकार द्वारा टीबी मरीज को इलाज के साथ-साथ भारत सरकार द्वारा निक्षय पोषण योजना के अन्तर्गत दिये जाने वाले लाभ भी सम्मिलित है।
उन्होंने बताया कि शासन की उच्च प्राथमिकता एवं जिला स्वास्थ्य समति की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में सम्भावित टीची फी पंचायत हेतु चिन्हित ग्रामों को 31 दिसम्बर, 2023 तक के आंकड़ों के आधार पर टीबी फ्री पंचायत के बारे में बताया गया।