मुजफ्फरनगर में रामभक्तों की टोली ने प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को पूजित अक्षत चावल सौंपे

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला रामपुरी में बहुत ही धूमधाम से अयोध्या राम मंदिर से पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भजन कीर्तन करते हुए अयोध्या धाम मंदिर की भगवान राम की मूर्ति के साथ यात्रा निकालकर घर-घर जाकर अक्षत वितरित किये, इस धर्म यज्ञ में आहुति देने के लिए रामपुरी वासियों के साथ आगामी 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम के लिए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को पूजित अक्षत दिए। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने बताया कि आज सुबह रामभक्तों की एक मंडली उनके मौहल्ला रामपुरी स्थित आवास पर पहुंची और उन्हें पूजित अक्षत दिए। आज रामपुरी की लक्ष्मण शाखा द्वारा घर-घर जाकर अयोध्या से अक्षत पात्र चावल घरों में दिए गए और सभी से निवेदन किया गया कि आगामी 22 जनवरी को इन चावलों से श्रीराम का पूजन करना है और परिवार में सबको तिलक लगाना है और पांच दीपक कम से कम घर में जलाने हैं।
इस दौरान भगवान राम के भजनों से रामपुरी गूंज उठा और ऐसा लगा, जैसे भगवान राम का युग आ गया हो, अब सबके जीवन मे खुशहाली आएगी, सभी समृद्ध होंगे सभी खुश होंगे, सनातन धर्म की जय-जयकार होगी, भारत विश्वगुरु बनेगा ऐसा सभी का अटूट विश्वास है। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने सभी का स्वागत किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजपा व आरएसएस नेता मनोज लैमन, श्रीपाल नायक टेंट वाले, रविन्द्र कुमार आदि का पूर्ण सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *