मुजफ्फरनगर। भारत किसान यूनियन (भाकियू) के जिलाध्यक्ष शुजाअत राणा ने यूपी सरकार द्वारा गन्ना मूल्य में की गई 20 रूपये की वृद्धि से नाखुश होते हुए कहा कि सरकार को किसानों की फसल गन्ने का रेट 450 रूपये घोषित करना चाहिए।
भाकियू जिलाध्यक्ष शुआअत राणा ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना मूल्य में की गई 20 रूपये की वृद्धि को लेकर कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों की फसल (गन्ना) के 20 रूपये बढ़ाये हैं लेकिन सरकार को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि गन्ना मूल्य में की गई वृद्धि 20 रूपये काफी नहीं है। सरकार को किसानों को तोहफा देते हुए कम से कम 450 रूपये गन्ना मूल्य घोषित करना चाहिए था। आज के इस दौर में मिल किसानों की फसल गन्ने से बनी चीनी से लेकर राख तक बेची जा रही है फिर किसानों को मूल्य 450 रूपये क्यों नहीं किया जा रहा है?
भाकियू जिलाध्यक्ष शुजाअत राणा ने कहा कि सरकार ने गन्ने पर सिर्फ 20 पैसे प्रतिकिलो बढ़ाये हैं लेकिन मिल द्वारा गन्ने से तैयार किये जा रहे माल के दामों में बहुत वृद्धि हुई है।