मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मदीना चौक स्थित एशिया पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न विषयों पर बनाए गए मॉडलों की प्रदर्शनी आयोजित की गई। एशिया स्कूल के प्रिंसिपल नईम अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि आज छात्र-छात्राओं के द्वारा क्राफ्ट एंड मॉडल बनाए गए हैं जिसमें स्मार्ट सिटी, सोलर पैनल, इसरो का चंद्रयान-3,सोर्स ऑफ़ एनर्जी सहित दर्जनों मॉडल बनाए गए हैं उन्होंने कहा कि इससे छात्र-छात्राओं में जागरूकता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि यह मॉडल बनाने में कक्षा 7,8 और 9 के छात्र छात्राएं हैं। छात्र-छात्राओं के द्वारा बनाए गए मॉडल की प्रदर्शनी में पहुंचने वाले मुख्य अतिथियों ने छात्रों की जमकर सरहन की और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। स्कूल में स्मार्ट सिटी के मॉडल नें सभी को अपनी ओर आकर्षित किया इस संबंध में छात्रा रमसा ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं स्मार्ट सिटी का मॉडल बनाया है जो कि मुजफ्फरनगर में बनाया जाना चाहिए उन्होंने कहा कि हमारी स्मार्ट सिटी में मेट्रो ट्रेन भी होगी जो अब मेरठ तक आ चुकी है। मुजफ्फरनगर में भी होनी चाहिए।