एम्स नयी दिल्ली के प्रतिष्ठित खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव ’’पल्स-2023’’ में विम्स का

जलवा

अलग-2 स्पर्धाओ में झटके एक दर्जन से अधिक पदक

-वेंक्टेश्वरा के मेडिकल स्टूडैन्टस हर क्षेत्र में मनवा रहे अपनी प्रतिभा का लोहा- डॉ  सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह

-लगभग एक लाख के नगद पुरुस्कारो के साथ एक दर्जन मेडल जीतकर आने वाली विम्स की विजेता टीम को परिसर में एक शानदार कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित करेगा वेंक्टेश्वरा- डॉ राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति

गजरौला। एम्स के आठ दिवसीय इन्टरयूनिवर्सिटी खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव ’’पल्स-2023’’ के बारे में विस्तार से बताते हुए विम्स के प्रोग्राम कोर्डिनेटर एवं चीफ वार्डन डॉ बीबी बोरा ने बताया कि एम्स के इस राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित ’’स्पोर्टस एवं कल्चरल फेस्टीवल पल्स-2023’’ में सफदरजंग राममनोहर लोहिया, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, केजीएमयू समेत देश के 100 से अधिक मेडिकल कॉलेज एवं विश्वविद्यालयो के बीच में विम्स के पैंतीस सदस्यीय मेडिकल स्टूडैन्टस की टीम में अनुजा एवं अनिल की टीम ने सेमीक्लासिक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वही क्लासिकल सोलो में अनिकेत पन्त ने गोल्ड हासिल किया। हिन्दी मुशायरा मंे हिमांशु अरोडा एवं वजीर कुरैशी ने देश में प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं फैशन शो, भ्रूण हत्या पर नुक्कड नाटक में अनिकेत अनुजा एण्ड टीम ने सिल्वर पर कब्जा किया। रन फॉर यूनिटी एवं मैत्री फुटबाल मैच में रजत पदक प्राप्त किया। 

विम्स के छात्रो की इस शानदार उपलब्धि पर उनको बधाई देने वालो में डॉ अभय भटनागर, डॉ मानिक त्यागी, डॉ0 इकराम ईलाही, डॉ अवधेश, डॉ शाहिद मीर, डॉ सौरभ कंसल, डॉ सची अहलावत, डॉ बीएस त्यागी, डॉ मोनिका देशवाल, मेरठ परिसर निदेशक डॉ प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *