कप्तान से लगाई सुरक्षा की गुहार
मेरठ। जिला कारागार में बंद बदमाश वही से अपना नेटवर्क चला रहे है। इस बात का पता सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे एक व्यक्ति ने कुख्यात अपराधी योगेश भदौडा से अपनी व परिवार की जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगायी है। पीडित ने पुलिस को योगेश भदोड़ा से जुड़ी ऑडियो, वीडियो भी दी है। जिसमें योगेश खुलेआम बात करता और धमकाता दिख रहा है। प्रधान पति ने कहा कि योगेश कभी भी मेरी या मेरे परिवार की हत्या करा सकता है।
एसएसपी कार्यालय पहुंचे प्रधान पति मंगल सेन ने कप्तान से अपील की है कि उसके परिवार को सुरक्षा मिले। कुख्यात योगेश का गुर्गा इरफान लगातार उसके खिलाफ षड़यंत्र रच रहा है। उसके परिवार के पीछे पड़ा है। मंगल सेन ने बताया कि उसकी पत्नी गांव में प्रधान है। योगेश भदौड़ा जेल से फोन चला रहा है हमें परेशान कर रहा है। हमारे खिलाफ षड्यंत्र कर रहा है मेरी हत्या करा सकता है। योगेश भदोड़ा का एक गुर्गा इरफान जो हमारे गांव का रहने वाला है।मंगल ने बताया कि योगेश भदोड़ा 20 सालों तक गांव का प्रधान रहा। उसने कुछ काम नहीं कराया। लेकिन पिछले चुनाव में उसकी पत्नी गुड्डी ने योगेश के खिलाफ प्रधानी का चुनाव लड़ा और जीत गई। तब से योगेश हमसे रंजिश रखता है। हमने उसे अर्श से फर्श पर ला दिया। इसके अलावा योगेश भदोड़ा ने ग्राम पंचायत की 15 बीघा जमीन कब्जाई थी। जो हमने शासन, प्रशासन की मदद से कब्जा मुक्त कराकर उससे छीन ली। तभी से योगेश हमारी जिंदगी का दुश्मन बन गया है। वो कभी अपने गुर्गे से हमारी झूठी शिकायतें कराता है, हमें फंसाकर मारना चाहता है। उसका 12 लाख रुपए मांगने की वीडियो भी सामने आई है, जेल के बाहर जितना सक्रिय था उतना सक्रिय जेल के भीतर भी है।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि जो शिकायत और वीडियो, मिले हैं उसके आधार पर जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही करेंगे।