शिकारपुर । सरस्वती विद्या मंदिर लॉ कॉलेज शिकारपुर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कालेज के प्रबंधक विपिन बंसल ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि अत्याधिक प्राकृतिक संसाधनों के दोहन से प्रकृति का संतुलन बिगड़ गया है। प्रकृति को संरक्षित करने के लिए पौधारोपण करने के साथ उनकी देखभाल जी अत्यंत आवश्यक है। वर्तमान परिस्थितियों में ग्लोबल वार्मिंग एक विश्वा की समस्या है जिसके लिए मानव के जरिए अत्यधिक मात्रा में उपयोग किए जा रहे वाहन वातानुकूलन रेफ्रिजरेटर आदि हैं। जेल से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड क्लोरोलोरो कार्बन आदि से वातावरण प्रदूषित हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होना होगा। इस दौरान जयप्रकाश गर्ग श्री गंगाराम डॉक्टर सत्य प्रकाश गर्ग प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार सिंह उत्तम वीर सिंह संजय कुमार गौड़ डॉ अरविंद कुमार श्रीमती रश्मि राघव निखिल जैन नरेंद्र कुमार गौरव शर्मा गोपाल कुमार अतर सिंह आदि ने पौधारोपण किया। विश्व पर्यावरण दिवस पर सोमवार को छात्र और छात्राओं में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली ।