बुलंदशहर। भीम वाहिनी के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट मदनपाल गौतम ने कहा है कि दिल्ली की साक्षी 16 वर्ष को 40 बार चाकू मारकर 8 बार पत्थर से हत्या करने वाले साहिल हत्यारे को फांसी की सजा दिलाने के लिए काला आम मलका पार्क में इक्कट्ठा हुए नारे लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर 5 माँग की हत्यारे साहिल को एक माह में फाँसी की सजा दी जाये साक्षी के परिवार को 50 लाख रुपये एक फ्लैट परिवार की सुरक्षा की करायी जाये एक सरकारी नोकरी दी जाए साक्षी के परिवार को सुरक्षा दी जाए
दलितों पर उत्तर प्रदेश राजस्थान मध्यप्रदेश गुजरात आदि प्रदेशों एससी एसटी की जातियों पर अत्याचार शोषण रेप छेड़छाड़ हत्या मारपीट की घटनाएं हो रही है एससी एसटी की जातियों की जमीनों पर अवैध कब्जे किये जा रहे है दोषियो पर कड़ी कार्यवाही की जाए ।
राजस्थान में एक दलित वर्ग की जमीन पर अबैध कब्जा दबंगों ने किया रोका जाए उसकी हत्या कर दी शव रखकर धरना दे रहे थे स्थानीय विधायक अपने साथियों के साथ शव उठाकर ले गए रोज घटनाएं हो रही है
मध्यप्रदेश में हर रोज घटनाये हो रही है दोषियो पर कार्यवाही नहीं हो है उत्तर प्रदेश में दलितों पर चारो तरफ घटनाये बहन बेटियों के साथ गम्भीर घटना होती पुलिस रिपोर्ट दर्ज नही करती ।
भीम वाहिनी ने जिलाधिकारी बुलन्दशहर को सभी घटनाओ को लेकर ज्ञापन दिया सभी मांगो को पूरा किया जाए पूरा नही होने पर जन्तर मंतर पर धरना देंगें तिर्लोकचन्द प्रेमचंद सोमवीर सिंह विनोद कुमार राकेश कुमार जतन कुमार अमर सिंह बिजेन्द्र सिंह नरेश कुमार प्रशान्त कुमार अभिषेक गौतम।सुभाष चंद्र मीर सिंह धर्म पाल संजीव कुमार राकेश कुमार शिवांक सचिन कुमार नितिन राजू सिंह जगदीश प्रधान जी देवेन्द्र महीपाल मीडिया प्रभारी प्रेमचंद आदिलोग उपस्थित रहे।