सिकंदराबाद। सोमवार को भारतीय वैश्य परिवार महासंघ पंजीकृत के टीम ने दीप्ति मित्तल धर्मपत्नी हिमांशु मित्तल को बधाई देते हुए पटका पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजीव गुप्ता पुट्ठी ने कहा कि बुलंदशहर चेयरमैन दीप्ति मित्तल जी समाज का गौरव है उन्होंने महिला सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत किया है, हमारी बेटियो को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।।
संगठन के बुलंदशहर के जिलाध्यक्ष एडवोकेट मोहित अग्रवाल कहा कि दीप्ति मित्तल बेटियों के लिए प्रेरक है नवनिर्वाचित चैयरमेन दीप्ति मित्तल एवं उनके पति व भाजपा के वरिष्ठ नेता हिमांशु मित्तल ने संगठन के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजीव गुप्ता पुट्ठी, जिलाध्यक्ष एडवोकेट मोहित अग्रवाल, सचिव विकास गुप्ता, संजीव गुप्ता, अमित मित्तल आदि उपस्थित रहे।
भारतीय वैश्य परिवार महासंघ पंजीकृत की टीम ने बुलन्दशहर की नवनिर्वाचित चैयरमेन दीप्ति मित्तल को किया सम्मानित
