बदायूँ में 25 जून को होगा जिला योजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन

बदायूँ । नगरीय निकायों के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन-2023 के लिए मतदान 25 जून को पूर्वाहन 8ः00 बजे से अपराहन 3ः00 बजे तक एवं इसी दिन मतगणना अपराहन 3ः00 से कार्य समाप्ति तक होगी। अनुसूचित वर्ग के 04, पिछड़ा वर्ग के 06 व अनारक्षित के वर्ग के 03 उम्मीदवार हैं। चारों मतदेय स्थलों पर कुल 339 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। अनुसूचित वर्ग के उम्मीदवार के निर्वाचन हेतु आसमानी, पिछड़ा वर्ग के लिए हरा व अनारक्षित वर्ग के लिए सफेद रंग का मतपत्र होगा।

अपर जिला मजिस्ट्रेट/उप जिला निर्वाचन अधिकारी(न0नि0) वी0के0 सिंह ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के 21 नगरीय निकायों यथा नगर पालिका परिषद-बदायूँ, उझानी, सहसवान, बिल्सी, ककराला, दातागंज एवं बिसौली तथा नगर पंचायत-कछला, सखान, गुलड़िया, कुवरगांव, रूदायन, इस्लामनगर, अलापुर उसहैत, उसावाँ, बजीरगंज, सैदपुर, फैजगंज, एवं मुडिया के 338 निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के लिए 05 सदस्यों का निर्वाचन कराया जाना है।

उन्होंने बताया कि जिला योजना समिति के लिए निर्वाचित होने वाले 05 सदस्यों में से 01 पद अनारक्षित वर्ग, 02 पद अनारक्षित वर्ग महिला, 01 पद अनुसूचित जाति तथा 01 पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है। उन्होंने बताया कि मतदाता मतदान हेतु अपने साथ निकाय के सदस्य निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र मूल रूप में अवश्य लाएंगे। उन्होंने बताया कि मतपत्र में एक से अधिक उम्मीदवार के नाम के सामने मुहर लगाने पर मतपत्र अवैध हो जाएगा। मतदान कक्ष में मोबाइल फोन ले जाना पूर्णतः वर्जित रहेगा। मतदान सम्पन्न होने के उपरान्त मतगणना उसी दिन 25 जून को अपराहन तीन बजे से कार्य समाप्ति तक जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में सम्पन्न होगी।

उन्होंने बताया कि मतदेय स्थल संख्या-1 जिला बचत कार्यालय (राष्ट्रीय बचत भवन) में नगर पालिका परिषद, ककराला में 25, नगर पालिका परिषद, बिसौली में 25 एवं नगर पालिका परिषद, उझानी में 25 तथा कुल 75 मतदाता मतदान करेंगे।

उन्होंने बताया कि मतदेय स्थल संख्या- 2 न्यायालय चकबन्दी अधिकारी सदर में नगर पालिका परिषद, बिल्सी में 25 नगर पालिका परिषद, सहसवान में 25 तथा नगर पालिका परिषद, बदायॅ में 29 कुल 79 मतदाता मतदान करेंगे।

उन्होंने बताया कि मतदेय स्थल संख्या-3 बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी में नगर पालिका परिषद, दातागंज में 25, नगर पंचायत, कछला में 10, नगर पंचायत, उसहैत में 11, नगर पंचायत, मुड़िया में 10, नगर पंचायत, सखानू में 10 तथा नगर पंचायत, इस्लामनगर में 16 कुल 82 मतदाता मतदान करेंगे।

उन्होंने बताया कि मतदेय स्थल संख्या-4 न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) में नगर पंचायत, कुंवरगॉव में 10, नगर पंचायत, उसावॉ में 11, नगर पंचायत, रूदायन में 10, नगर पंचायत, वजीरगंज में 13, नगर पंचायत, गुलड़िया में 10, नगर पंचायत, सैदपुर में 12, नगर पंचायत अलापुरमें 15, नगर पंचायत, फैजगंज में 11 तथा नगर पंचायत दहगवॉ में 11 कुल 103 मतदाता मतदान करेंगे।

उन्होंने बताया कि चारों मतदेय स्थलों पर जिला योजना समिति के लिए कुल 339 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *