मुजफ्फरनगर। जिले में श्रम प्रवर्तन विभाग में छापेमारी करते हुए 6 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया। विभागीय अधिकारियों को दुकानदारों के विरोध का सामना करना पड़ा। श्रम प्रवर्तन विभाग ने बाल श्रमिकों का रेस्क्यू कराते हुए मेडिकल कराया और आरोपियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई शुरू की।
मिशन मुस्कान अभियान के अंतर्गत श्रम विभाग एवं थाना मानव तस्करी विरोधी इकाई और चाइल्डलाइन टीम द्वारा होटलों एवं दुकानों पर कार्य कर रहे नाबालिक बच्चों का रेस्क्यू किया।
चाइल्डलाइन टीम ने चलाया संयुक्त अभियान
श्रम प्रवर्तन अधिकारी शाहिद खान ने बताया कि मुजफ्फरनगर मैं श्रम विभाग एवं थाना मानव तस्करी विरोधी इकाई व थाना कोतवाली और चाइल्डलाइन टीम ने संयुक्त अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि खालापार एवं मीनाक्षी चौक क्षेत्र से खतरनाक एवं गैर खतरनाक व्यवसाय में लिप्त बालकों को बालश्रम से मुक्त कराया गया।
6 बाल श्रमिकों को कराया मुक्त
श्रम प्रवर्तन अधिकारी शाहिद अली खान ने बताया कि टीम में शामिल रमेश कुमार और बालेश्वर थाना मानव तस्करी विरोधी इकाई से आरक्षी अमरजीत महिला आरक्षी विमलेश एवं शालू मलिक और चाइल्डलाइन टीम से गौरव मलिक आदि लोग उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान 6 बाल श्रमिकों को मुक्त कराकर उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया। इससे पहले छापामारी करने पहुंची, टीम का दुकानदारों ने विरोध किया। टीम के सदस्यों पर भी गंभीर आरोप लगाए।