मुजफ्फरनगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की एक बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनिल कुमार की अध्यक्षता में केंद्रीय हाल न्यायालय परिसर में एक बैठक आहूत की गई। अध्यक्षता कर रहे सचिव द्वारा उपस्थित सभी पैरालीगल वालंटियर को बताया कि जब आप क्षेत्र में जागरूकता शिविर आयोजित करते हो तो उस दौरान जागरूकता शिविर में दिव्यांगों, श्रमिकों, एवं 14 वर्ष से छोटे बच्चे जो भिक्षावर्ती या बाल श्रम या शिक्षा से वंचित है एवं सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताएं। दिव्यांग जनों को कौशल विकास के कार्यों के बारे में बताकर प्रशिक्षित करना, श्रमिकों को ई-श्रम कार्ड उपलब्ध करवाना आदि योजनाओं के बारे में बताया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है जो इस बार दिनांक 11 मई 2024 को होनी है जिसमें व्यक्ति अपने विवाद बैंक संबंधित विवाद विद्युत, टेलीफोन बिल एवं घरेलू हिंसा के विवाद आपसी समझौते के अनुसार विवादों का निस्तारण कराये। राष्ट्रीय लोक अदालत से यह लाभ होता है कि समय की बचत और आपसी भाईचारा बना रहता है। इस प्रकार के शिविर लोगों के बीच लगाकर समस्याओं को सुनकर समाधान करने के लिए जागरूक किया जाना चाहिए। संस्कार एजुकेशन फाऊंडेशन के अध्यक्ष सुश्री समृद्धि त्यागी द्वारा साइबर क्राइम के बारे में पैरालीगल वॉलिंटियरों को बताया कि आज का युग कंप्यूटर का युग है जिसमें सभी के पास एंड्रॉयड फोन है एवं साइबर अपराध होने की संभावना अधिकतर है जिसमें सामाजिक लोगों द्वारा आमजन लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है जिसमें आमजन किसी भी अनावश्यक लिंक को शेयर ना करें, अपना ओटीपी किसी के साथ शेयर ना करें कार्यक्रम के अंत में वर्ष 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने पर पैरालीगल वॉलंटियर धनीराम व गौरव मालिक आदि को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लिपिक अनुराग शर्मा, अजय कौशिक, संगीता, अफरोज, ज्ञानी गुरबचन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।