बुढ़ाना में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में विदाई सम्मान समारोह का शानदार आयोजन

मुजफ्फरनगर। जनपद में बुढ़ाना कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की कक्षा 8 की छात्राओं को भव्य एवं शानदार रूप से विदाई दी गई है। जिसमें मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर बालिकाओं द्वारा शुभारंभ किया गया। और अतिथियोँ का स्वागत किया गया। जिसमें बुढ़ाना के समाजसेवी मनोज गर्ग द्वारा छात्राओं को उपहार भेंट कर दी बधाई गई। और खंड शिक्षा अधिकारी, बुढ़ाना श्रीमती किरण यादव द्वारा छात्राओं को कक्षा 9 में प्रवेश लेने हेतु शपथ दिलाई गई।        

बाल कल्याण समिति से डॉ0 राजीव कुमार द्वारा देश की प्रतिष्ठित महिलाओं के उदाहरण प्रस्तुत कर छात्राओं को प्रेरित किया गया। जिसमें वार्डन रश्मि रानी, शिक्षक पूनम शर्मा ,सविता स्वामी, फरजाना, मोनिका चौधरी,नेहा शर्मा, कोमल व वर्षा द्वारा कक्षा 8 की छात्राओं को फूलमाला पहनाकर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कक्षा 6 व 7  की छात्राओं द्वारा अपनी सीनियर्स कक्षा 8 की छात्राओं को गीत एवम कविताओं के माध्यम से बधाई दी गई।

विदाई सम्मान समारोह को भव्य रूप देने में पूनम शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन सविता स्वामी द्वारा किया गया। जिसमें जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एंवम मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया के निर्देशन में जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला तथा बाल कल्याण समिति से डॉ0 राजीव कुमार द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में बालिका शिक्षा सुरक्षा,सम्मान एंवम स्वावलंबन हेतु जनपद मुजफ्फरनगर में निरंतर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *