बुगरासी। काडमांडू में 8 से 10 जून तक चले अंतरराष्ट्रीय योगा प्रतियोगिता में करीब 10 देशों ने भाग लिया जिसमें नेपाल भारत श्रीलंका बंगलादेश भूटान अफगानिस्तान ईरान सऊदी अरबिया कजाकिस्तान आदि देशों के करीब 1000 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें भारत से लगभग 60 प्रतिभागियों में से अकेले अनूपशहर के जेपी विद्या मंदिर सिटी केंपस के 4 छात्र जिसमें रौनक सिसोदिया ने गोल्ड गोल्ड मेडल धनंजय प्रताप सिंह ने गोल्ड मैडल गौरांशी कौशिक ने सिल्वर मेडल व प्रज्ञा शर्मा ने ब्राँज मेडल के साथ विदेश में जाकर भारत का नाम रोशन किया।बताते चलें कि तीसरी साउथ एशियन योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप और दूसरी माउंट एवरेस्ट इंटरनेशनल योगा फेस्टिवल में नेपाल योगा स्पोर्ट्स एसोसिएशन नेशनल स्पोर्ट्स काउंसलिंग मिनिस्ट्री आफ यूथ एंड स्पोर्ट्स नेपाल जोकि नेशनल योगा स्पोर्ट्स फेडरेशन स्विजरलैंड से मान्यता प्राप्त है।