नई दिल्ली। चीन के शिनजियांग में सोमवार देर रात आए तेज भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर में भी महसूस किए गए।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने एक्स पर लिखा, “22-01-2024 को 7.2 तीव्रता का भूकंप 23:39:11 (आईएसटी) बजे आया, अक्षांश: 40.96 और लंबाई : 78.30, गहराई : 80 किमी, स्थान : दक्षिणी झिंजियांग, चीन।”
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण कार्यालय ने रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7 आंकी। उसने कहा कि भूकंप चीन के अयकोल के 129 किमी उत्तर-पश्चिम में आया और झटके पड़ोसी किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और कजाकिस्तान में भी महसूस किए गए।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे पहले सोमवार को भी दक्षिणी शिनजियांग में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया था।