ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ननवा का राजपुर में हुए अवैध निर्माण को ढहाकर 43,670 वर्ग मीटर जमीन को मुक्त करा लिया। जमीन की कीमत करीब 87 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी हिमांशु वर्मा ने बताया कि गांव ननवा का राजपुर प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में है। कुछ कॉलोनाइजर ने गांव के खसरा नंबर 37 और 112 की करीब 43,670 वर्ग मीटर जमीन पर अवैध प्लॉटिंग कर लिया था।
अवैध निर्माण हटाने के लिए धारा-10 की नोटिस भी जारी कर दी गई थी, लेकिन अवैध निर्माण न हटाने पर 15 जनवरी को एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर भी दी गई।
गुरुवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम ने दोपहर 1:00 बजे से कार्रवाई शुरू की।
इस दौरान 43,670 वर्ग मीटर जमीन को मुक्त करा लिया गया। इस जमीन की कीमत करीब 87 करोड़ रुपये आंकी गई है।