हर्षोउल्लास के साथ मनाया लोहड़ी का पर्व 

मेरठ। नए साल की शुरुआत होते ही सभी लोग लोहड़ी और मकर सक्रांति के त्यौहार का बेसब्री से इंतजार करते हैं। मूल रूप से पंजाबी और सिख समाज के लोगों द्वारा मनाया जाने वाला लोहड़ी का त्यौहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है।

 वही शास्त्री नगर स्थित अग्रसेन बिहार में सरदार हरप्रीत सिंह कालरा के निवास पर लोहड़ी का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया गया सभी ने मिलकर लोहड़ी जलाई व उसमें मूंगफली रेवड़ी व मक्का की खील का प्रसाद डालकर सभी लोगों ने अरदास की कि  पूरा साल सभी लोगों का खुशियों से भरा हुआ बीते सभी स्वस्थ रहें व खुश रहें ढोल व डीजे पर खूब डांस किया वही गिद्दा डालकर व  एक  दूसरे के गले मिलकर लोहड़ी की बधाई दी । इस  मौके पर लोगों ने सुदंरी मुंद्री ए ओए , जदो ए आंदी है लोहडी बधाई  दी जांदी है लोहडी पर जमकर भागडा किया। 

 कार्यक्रम में  रघुराज, सिमरन, तरन, विकास सिंह ,हरप्रीत ज्योति कालरा, अंश ,वंश,  पिंकी रंजीत सिंह भल्ला बंटी,  सनी ,राजन, जशन ,सिम्मी, जैस्मिन,गुरजोतआदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *