बिजनौर में ठंड और कोहरे को देखते हुए 14 जनवरी तक नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूल बंद

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले और आसपास के जिलों में इस समय जबरदस्त कोहरा और ठंड शुरू हो चुकी है। इसके चलते कई जगहों पर एक्सीडेंट देखने को मिल रहे हैं। लगातार पारा नीचे गिर रहा है, जिसके चलते ठंड भी बढ़ती चली जा रही है। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने नोटिस जारी करते हुए यह बताया है कि घने कोहरे और बढ़ती ठंड को देखते हुए जनपद के नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे।

बिजनौर डीएम की तरफ से यह सूचना आईसीएसई, सीबीएसई समेत सभी बोर्ड के स्कूलों को भेज दी गई है। इस दौरान स्कूल बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रख सकते हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरण यादव ने बताया कि घने कोहरे और अत्यधिक ठंड के कारण बिजनौर में संचालित समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त आठवीं तक के स्कूलों में छुट्‌टी घोषित किया गया है। इससे पहले भी घने कोहरे और ठंड के चलते स्कूलों को बंद किया गया था।उन्होंने स्पष्ट किया है कि सभी स्कूल संचालकों के द्वारा जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *