शिकारपुर में सोशल मीडिया संवाद सम्मेलन का आयोजन

शिकारपुर : बुधवार को जनपद के शिकारपुर स्थित स्नेहा गार्डन में सोशल मीडिया संवाद सम्मेलन का आयोजन किया गया। मोदी सरकार के 9 साल पूर्ण होने पर महा संपर्क अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शिकारपुर के स्वागत गार्डन में आयोजित भाजपा सोशल मीडिया संवाद सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व (सांसद ) तेजस्वी सूर्या, सांसद डॉ भोला सिंह, विधायक अनिल शर्मा ने संयुक्त रूप से मां भारती के चित्र समीप दीप प्रज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि तेजस्वी सूर्या ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार द्वारा 9 साल के सुशासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए व जागरूकता लाने के लिए सोशल मीडिया एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है।
सांसद डॉ भोला सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
क्षेत्रीय विधायक अनिल शर्मा ने सरकार की किसान सम्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत आदि योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि लाभार्थी सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिसोदिया, डिबाई विधायक चंद्रपाल सिंह, नगर पालिका परिषद शिकारपुर की चेयरमैन राजबाला देवी, मीनू गोयल, मीनू शर्मा, डॉ विनोद शर्मा, प्रभात शर्मा, दिवाकर सिंह, अम्बर स्वामी, रामकिशन लोधी, राधा सिरोही, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *