छपरा। बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में शुक्रवार को स्कार्पियो के नहर में गिर जाने से पांच लोगों की डूबकर मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्कार्पियो पर सवार लोग एक श्राद्ध कर्म से भाग लेकर वापस लौट रहे थे। इस दौरान कर्ण कुदरियां गांव के समीप स्कार्पियो अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई।इस घटना में गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र निवासी सूरज प्रसाद (40), दिनेश सिंह (52), सुधीर कुमार (14),लालबाबू साह (45,) तथा मशरक थाना क्षेत्र के पदमौल गांव निवासी रामचंद्र साह (65) की डूबकर मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शवों को नहर से बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है।
इसके बाद लालू ने विशाल के परिजनों को हादसे और उसके पानी के बहने के बारे में अवगत कराया। सूचना पर परिजन और पुलिस भी मौके पर पहुंची। पीएसी के गोताखोर भी बुलाए गए, लेकिन तेज बरसात की वजह से रात में रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं चल सका। गुरुवार की सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर पीएसी ने विशाल का शव बरामद कर लिया। पीएसी के गोताखोरों ने बुधवार स्कार्पियो को भी बाहर निकाल लिया है। थाना प्रभारी जसराना महेश सिंह का कहना है कि विशाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मृतक के परिजन अगर कोई तहरीर देते हैं तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।