मुजफ्फरनगर। जनपद पुलिस और एसओजी की टीम ने बंद पड़े एक गोदाम में संयुक्त छापेमारी करते हुए मौके से नकली सीमेंट बनाते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने बड़ी मात्रा में बना हुआ नकली मिलावटी सीमेंट और सीमेंट बनाने के उपकरणों के साथ 23 हज़ार 500 रुपये की नगदी ओर एक पिकअप कार भी बरामद की है।
दरअसल रविवार को नई मंडी कोतवाली पुलिस और एसओजी टू की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि राणा पब्लिक स्कूल के सामने बंद पड़े एक गोदाम के अंदर नकली सीमेंट बनाने का काम धड़ल्ले से चल रहा है। जिसके चलते जब पुलिस ने इस बंद पड़े गोदाम पर छापेमारी की तो मौके से पुलिस ने नकली सीमेंट बनाते हुए तीन अभियुक्त राजेश सिंघल, मुदस्सिर और अमन को गिरफ्तार क्या है जिनके कब्जे से पुलिस ने बड़ी मात्रा में बना हुआ नकली मिलावटी सीमेंट और सीमेंट बनाने के उपकरणों के साथ 23 हज़ार 500 रुपये की नगदी ओर एक पिकअप कार भी बरामद की है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि थाना नई मंडी पुलिस व एसओजी-2 की संयुक्त कार्यवाही की गई है जिसमें एक नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। पूछताछ में बताया कि पुराना व एक्सपायर सीमेंट को नामी कंपनियों के बैग रिफिल व पैकेजिंग किया जाता है और फिर अलग-अलग डीलरों के माध्यम से इसे मार्केट में खपाया जाता है, आज पुलिस ने इस कृत्य को करने वाले तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जिसमें राजेश सिंघल पहले से इसी तरह नकली सीमेंट बनाने के मामले में जेल जा चुका है एवं इसके अलावा दो अन्य अपराधी है अमन व मुद्दसिर तो यह सभी लोग इस कंपनी से नाजायज प्रॉफिट कमा रहे थे एवं लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे थे और इसके अलावा भी इस मुकदमें की विवेचना के दौरान अन्य लोग जो इस गिरोह से जुड़े हुए हैं और जो इस नकली सीमेंट बनाने के पुरे कृत्य से जो नाजायज मुनाफा कमा रहे हैं तो उन सबके खिलाफ भी इसी विवेचना के दौरान उनके नाम प्रकाश मे लाये जाएंगे साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।