मुरादाबाद। भाजपा नेता व ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार अनुज चौधरी हत्याकांड में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी पुष्पेन्द्र सिंह उर्फ भूरा को आज रात्रि लोकोशेड पुल के पास कांशीराम गेट से गिरफ्तार किया गया है। वह भवालपुर बांसली थाना एचोड़ा कम्बोह जनपद सम्भल का रहने वाला है।
भाजपा नेता व ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार थे अनुज चौधरी
जनपद संभल के ऐचोड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के गांव अलिया नेकपुर निवासी बीडीसी सदस्य भाजपा नेता और असमोली ब्लॉक से पूर्व ब्लाॅक प्रमुख उम्मीदवार अनुज चौधरी मुरादाबाद के थाना मझोला के नया मुरादाबाद स्थित हाउसिंग सोसाइटी पार्श्वनाथ प्रतिभा अपार्टमेंट के टी-7 फ्लैट नंबर 402 में रहते थे। बीती 10 अगस्त शाम करीब साढ़े छह बजे अनुज चौधरी अपने नखासा थाना क्षेत्र के गांव भड़वारा निवासी दोस्त पुनीत चौधरी के साथ सोसाइटी के अंदर सड़क पर टहल रहे थे। उसी दौरान गेट नंबर दो से घुसे बाइक सवार तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी थी।
मामले में असमौली ब्लॉक प्रमुख संतोष देवी के बेटे आरोपित अनिकेत पुत्र प्रभाकर चौधरी, थाना सिविल लाइन्स के रेलवे कालोनी हरथला निवासी नीरज पाल पुत्र शशिपाल को पिछले सप्ताह गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। वहीं तीन शूटर थाना मझोला के जयंतीपुर ब्रहमपुरी निवासी सूर्यकांत शर्मा उर्फ शानू, सुशील शर्मा उर्फ गोलू शर्मा और थाना कटघर के भदौड़ा निवासी आकाश कश्यप उर्फ कटवा मंगलवार को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।