स्याना : बुधवार को सुबह से ही हुई झमाझम बारिश से नगर क्षेत्र में जगह-जगह जल भराव हो गया जिसके चलते नगर पालिका परिषद स्याना के अधिशासी अधिकारी सेवाराम राजभर ने नगर के बार्ड में जल भराव की स्थिति का जायजा लिया तो वहीं स्याना नगर के बुगरासी रोड स्थित नगर पालिका द्वारा संचालित कान्हा गौशाला का भी निरीक्षण किया जल भराव की स्थिति देखते हुए सेवाराम राजभर ने नगर पालिका कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल गौशाला से पानी निकल जाए । वहीं कर्मचारियों ने निर्देशों का पालन करते हुए इंजन से पानी निकालने का कार्य किया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी सेवाराम राजभर ने कान्हा गौशाला में दिए जा रहे चारे व भूसे का भी आकलन किया वहीं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी रूप में कोई भी गोवंश भूख ना रहे अगर कोई गोवंश भूखा रहता है तो केयरटेकर जिम्मेदार होंगे और नियमनुसार कार्रवाई की जाएगी। वही अधिशासी अधिकारी ने बार्डो में निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सख्त निर्देश दिए उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर कोई भी नाला चौक पाया जाता है तो उसके जिम्मेदार सफाई नायक वह स्वच्छ सर्वेक्षण पटल के लिपिक जिम्मेदार होंगे कर्मचारियों के साथ-साथ संबंधित लिपिक भी समय-समय पर दौरा करते रहें किसी के द्वारा कोई लापरवाही बरती गई तो वह खुद जिम्मेदार होंगे इस दौरान वार्ड नंबर 13 की सभासद श्रीमती सरिता आर्य ने कहा कि बार्ड में जो भी समस्याएं आती हैं तो हम ईओ साहब को अवगत कराते हैं जिनका तत्काल संज्ञान लिया जाता है और कार्य दुरुस्त कराया जाता है ऐसे अधिकारी का नगर के लिए होना अति आवश्यक है।