स्याना। थाना नरसेना पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान नरसेना नहर पुल के पास से दो अभियुक्तों को चोरी की दो मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना नरसेना पर मुअसं- 233/23 धारा 414/411 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम सुशील कुमार उर्फ डौली पुत्र इन्द्रजीत निवासी ग्राम वनवारीपुर घुगरावली थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर जित्तन पुत्र तेजवीर निवासी ग्राम व थाना नरसेना के निवासी है और एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो नं0- यूपी-13एपी-2461 दूसरी मोटरसाइकिल स्पलैंडर नं0- डीएल-5एसबीएल-5679 बरामद हुई है गिरफ्तार अभियुक्तो ने पूछताछ पर बताया कि वे अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अलग-अलग स्थानो से मोटरसाइकिल चोरी कर सस्ते दामो में बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त करते हैं गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बरामद मोटरसाइकिल नं0- यूपी-13एपी-2461 को 20.10.2021 को थाना डिबाई क्षेत्रान्तर्गत पोस्ट आफिस के पास से चोरी किया गया था जिसके संबंध में थाना डिबाई पर मुअसं- 629/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत है अभियुक्तों द्वारा बरामद मोटरसाइकिल नं0- डीएल-5एसबीएल-5679 को 29.09.2021 को जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना दादरी क्षेत्र से चोरी किया गया था जिसके संबंध में थाना दादरी पर मुअसं- 956/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मनोज कुमार थानाध्यक्ष नरसेना उ0नि0 मौ0 जफर है0का0 विनय कुमार,का0 संदीप कुमार, का0 हेमन्त कुमार शामिल रहे।