शिकारपुर : अब तक आपने अंडरपास एवं ओवरब्रिज में घटिया सामग्री लगे होने की बात तो कई बार सुनी होगी लेकिन शिकारपुर तहसील में सरकारी विभाग बाउंड्री वाल में ही ठेकेदारों द्वारा किया गया घटिया सामग्री का प्रयोग जिसके चलते एक बार फिर ढह गई बाउंड्री वाल शिकारपुर तहसील परिसर की इस बाउंड्री वाल का कुछ दिन पूर्व ही हुआ था निर्माण जिसमें ठेकेदारों की अनियमिता आई सामने सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब से पूर्व कमिश्नर के पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद ही आनन-फानन में तैयार की गई थी तहसील की बाउंड्री वाल लोगों का कहना है कि यह बाउंड्री वाल अब से पूर्व में भी गिर चुकी है जिसके बाद इस बाउंड्री वाल का निर्माण करने में घटिया सामग्री का किया जाता है प्रयोग जिसके चलते ज्यादा दिन नहीं टिक पाती यह बाउंड्री वाल लेकिन सोचने वाली बात यह भी है यह जब सरकारी विभाग की बाउंड्री वाल में ही घटिया सामग्री का हो रहा है प्रयोग तो अन्य स्थानों का क्या होगा हाल अब देखना यह होगा कि क्या इस बार इस बाउंड्री वाल के निर्माण कार्य में सही सामग्री का हो पाता है उपयोग या एक बार फिर घटिया सामग्री लगा कर किया जाएगा इस बाउंड्री वाल का निर्माण जब इस सम्बन्ध में स्थानीय अधिकारियों से जानकारी करनी चाही तो सम्बन्धित अधिकारी ने कहा कि जेसीबी मशीन द्वारा सफा सफाई कराई गई थी तो उससे बाउंड्री वाल गिर गई थी दो-चार दिन में सही करवा दी जाएंगी ।