ककराला पुलिस चौकी को मिले थाने का दर्जा: राजपूत

बदायूं। शहर से लगभग पंद्रह किलोमीटर दूर स्थित कस्बा ककराला में पुलिस चौकी स्थित है। इस पुलिस चौकी पर आसपास के कई गांव इस चौकी की सीमा के अंतर्गत आते हैं। पुलिस चौकी के अंतर्गत क्षेत्र के गांव गभ्याई, किसान नगला, उघैनी, उदमई, कुतरई, उरौलिया, सिमरिया, गौरामई, सैदपुर, फरीदपुर, इलाही आदि आते हैं। इस पुलिस चौकी की हालत खस्ताहाल में है इस कारण वर्तमान समय में ककराला के सरकारी अस्पताल में पुलिस चौकी संचालित है। ककराला निवासी वरिष्ठ पत्रकार हामिद अली खां राजपूत, प्रभारी पश्चिमी उप्र आल इंडिया रिपोट्र्स एसोसिएशन (आईरा) ने प्रदेश सरकार के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली तथा बदायूं जिले के डीएम व एसएसपी बदायूं को पत्र भेजकर ककराला पुलिस चौकी को ककराला थाना बनाने की मांग की है। पुलिस चौकी को ककराला थाना बनाने का प्रस्ताव कई बार शासन को भेजा जा चुका है तथा शासन के आदेश पर इसका सर्वे का कार्य भी पूरा किया जा चुका है। इसके साथ ही जमीन की उपलब्धता न होने के कारण अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *